ड्यूटी बढ़ाने की मांग
भारत के कुछ बड़े स्टील निर्माताओं ने सरकार से स्टील पर आयात ड्यूटी को 7.5% से बढ़ा कर एक बार फिर से 12.5% करने की मांग की है। इनका कहना है कि चीन से होने वाले सस्ते स्टील का आयात देशी इंडस्ट्री को तबाह कर रहा है। इसी वजह से इंडियन स्टील मेकर्स का बैलेंस शीट भी गड़बड़ा रहा है। बताया जाता है कि इस मसले पर केंद्र सरकार की स्टील मिनिस्ट्री ने कॉमर्स मिनिस्ट्री से ड्यूटी बढ़ाने के बारे में बात भी की है।
पिछले साल 38 फीसदी बढ़ा है आयात
भारत में बीते कुछ वर्षों से स्टील का आयात तेजी से बढ़ रहा है। साल 2023-24 में तो स्टील का आयात 38 प्रतिशत बढ़ा है। अब इसका आयात बढ़ कर 8.319 टन हो गया है। इसी वजह से भारत इस कमोडिटी का शुद्ध आयातक बन गया। मतलब कि हम स्टील का निर्यात तो कम कर रहे हैं, लेकिन आयात ज्यादा कर रहे हैं।