सिर्फ 2 हजार रुपये से शुरू किया काम, अब 6 लाख महीने की कमाई, क्‍या है बिजनेस?

Updated on 29-09-2024 01:08 PM
नई दिल्‍ली: ठाणे की रहने वाली 39 साल की ललिता पाटिल ने घर से ही टिफिन सर्विस शुरू करके एक करोड़ रुपये की कमाई करने वाला बिजनेस खड़ा कर दिया है। 2016 में सिर्फ 2,000 रुपये से ललिता ने टिफिन सर्विस शुरू की थी। 2019 में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की स्टार्टअप प्रतियोगिता जीतकर उन्‍होंने 7 लाख रुपये हासिल किए। इस पैसे से अपना रेस्तरां 'घरची आठवण' की शुरुआत की। अब उनका व्यवसाय महीने में 6-7 लाख रुपये कमाता है। आइए, यहां ललिता की सफलता के सफर के बारे में जानते हैं।

फिजिक्स में ग्रेजुएट ललिता की 20 साल की उम्र में शादी हो गई थी। हमेशा से वह आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना चाहती थीं। शुरुआत में उन्होंने ट्यूशन पढ़ाया। फिर एक फार्मेसी कंपनी के लिए दवाइयां बेचीं। लेकिन, उन्हें अपने काम से संतुष्टि नहीं मिल रही थी।। ललिता के पति की एक गैस एजेंसी थी। लेकिन, राज्य सरकार की ओर से नई गैस पाइपलाइन शुरू करने से उनका बिजनेस ठप पड़ता गया। ऐसे में 2016 में ल‍ल‍िता ने टिफिन बॉक्स खरीदने के लिए 2,000 रुपये और विज्ञापन के पर्चे बंटवाने के लिए 500 रुपये का निवेश करके अपना होम टिफिन बिजनेस शुरू किया। उनका यह बिजनेस ठाणे के वर्किंग प्रफेशनल्स और स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गया।

ललिता ने अपने टिफिन सर्विस का नाम 'घरची आठवण' यानी 'घर की यादें' इसलिए रखा, ताकि लोगों को घर जैसा सादा खाना मिल सके। एक साल तक तो सब कुछ ठीक रहा। लेकिन, जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि लोग उनके फलते-फूलते व्यवसाय के बावजूद उन्हें एक 'गृहिणी' के रूप में ही देखते हैं। लल‍िता एक उद्यमी के रूप में पहचान बनाना चाहती थीं। उनमें अपने व्यवसाय को बढ़ाने की बहुत ज्‍यादा इच्‍छा थी। लेकिन, ललिता की बचत सीमित थी। कोई भी उन्हें लोन देने को तैयार नहीं था।


2019 में ललिता ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के स्टार्टअप कॉम्पिटिशन के बारे में एक अखबार में पढ़ा। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम मिलना था। ललिता ने अपनी कहानी शेयर की और प्रतियोगिता जीत गईं। टैक्स कटने के बाद ललिता को 7 लाख रुपये मिले। इसे उन्होंने तुरंत अपने व्यवसाय में लगा दिया। उन्‍होंने 6 लाख रुपये रेस्टोरेंट में लगाए। बाकी पैसे रिजर्व फंड के तौर पर रखे।


इस पैसे से ललिता ने जुलाई 2019 में ठाणे कोपरी में अपना खुद का रेस्टोरेंट 'घरची आठवण' खोला। आज ललिता का बिजनेस घर का बना खाना, कैटरिंग और टिफिन सर्विस के जरिए हर महीने 6-7 लाख रुपये कमाता है। उनके बिजनेस का सालाना रेवेन्‍यू 1 करोड़ रुपये है। जैसे-जैसे उनका व्यवसाय बढ़ता गया, उनके पति ने भी गैस एजेंसी का काम छोड़ दिया और ललिता को पूरा सहयोग देने लगे। इस दंपति के पास अब दस फुल-टाइम कर्मचारी काम करते हैं। ललिता की कहानी उन महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो घर से ही अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
 10 January 2025
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
 10 January 2025
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
 10 January 2025
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…
 10 January 2025
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप ने एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचने के लिए अपने ऑफर फॉर सेल (OFS) का साइज 13% से बढ़ाकर 20% करने का…
 10 January 2025
नई दिल्ली: अमेरिका का लॉस एंजिलिस अपने इतिहास की सबसे भयानक आग से जूझ रहा है। इस आग में 10 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों मकान खाक हो…
 10 January 2025
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस का शेयर आज छह फीसदी उछला। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपना तीसरी तिमाही का…
 09 January 2025
नई दिल्ली: भारत की आबादी इस समय करीब 150 करोड़ है। इसमें से 90 करोड़ से भी अधिक व्यक्तियों के हाथ में स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन है तो जाहिर है कि…