स्पेस स्टेशन पर लगाया ट्रीटमेंट सिस्टम

Updated on 10-07-2021 06:52 PM

पेइचिंग । अंतरिक्ष में अपनी सफलताओं की सीड़ियों को तेजी से चढ़ने वाले चीन ने नया प्रयोग किया है। चीन के अंतरिक्ष यात्री वहां पानी की परेशानी को दूर करने के लिए अपने ही पेशाब को परिष्कृत कर पी रहे हैं। दरअसल, चीन ने अप्रैल के अंतिम हफ्ते में अपना स्पेस स्टेशन लॉन्च किया था। इस अंतरिक्ष स्टेशन को चलाने और उपकरणों को व्यवस्थित करने के लिए तीन चीनी अंतरिक्षयात्रियों का एक दल भी यहां पहुंचा हुआ है। चूंकि चीन का अंतरिक्ष स्टेशन अभी शुरूआती स्टेज में है, इसलिए अंतरिक्षयात्रियों को स्वच्छ पानी की आपूर्ति करने के लिए स्वदेशी यूरिन ट्रीटमेंट सिस्टम को लगाया गया है। चीन के अंतरिक्ष स्टेशन पर लगा यूरिन ट्रीटमेंट सिस्टम छह लीटर पेशाब से पांच लीटर डिस्टिल्ड वॉटर बना सकता है।

 इस स्पेस स्टेशन के चालक दल की सहायता के लिए सिस्टम ने पिछले तीन हफ्तों में 66 लीटर पेशाब को रिसाइकिल किया है। चीन ने इस सिस्टम के ऑपरेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। ऐसा नहीं है कि चीन ने ही पहली बार पेशाब को फिल्टर कर अपने एस्ट्रोनॉट्स के लिए पानी की व्यवस्था की है। चीन से पहले अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष में पेशाब को फिल्टर कर पी चुके हैं। मई 2009 में अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री माइकल बैराट, जापानी अंतरिक्ष यात्री कोइची वाकाटा और स्टेशन कमांडर गेन्नेडी पाडल्का ने रिसाइकिल पेशाब को पीकर इतिहास रचा था। इस घटना को देखने के लिए ह्यूस्टन में नासा के  जॉनसन स्पेस सेंटर और हंट्सविले में मार्शल स्पेस फ्लाइट सेंटर में में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी।

अमेरिका के वॉटर रिसाइकिलिंग सिस्टम की लागत 250 मिलियन डॉलर (18,68,03,75,000 रुपये) है। इसका उपयोग अंतरिक्ष में डेली रूटीन में पेशाब और अपशिष्ट तरल को शुद्ध करने में किया जाता है। शुद्ध हुए पानी का उपयोग पीने, भोजन तैयार करने और नहाने और ऑक्सीजन उत्पादन के लिए किया जाता है। इस सिस्टम का उपयोग स्टेशन के यूएस निर्मित ऑक्सीजन जनरेटर में किया गया है, जो पानी को ऑक्सीजन और हाइड्रोजन में अलग करने के लिए इलेक्ट्रोलिसिस का उपयोग करता है। चीन ने अपने स्पेस स्टेशन को टियोंगॉन्ग नाम दिया है। चीनी भाषा में इसका मतलब स्वर्ग का महल होता है। यह मल्टीमॉडल स्पेस स्टेशन मुख्य रूप से तीन पार्ट से मिलकर बना होगा, जिसमें एक अंतरिक्ष कैप्सूल और दो लैब होंगी। इन सभी का कुल भार 90 मीट्रिक टन के आसपास होगा। स्पेस स्टेशन के कोर कैप्सूल का नाम तियान्हे रखा गया है, जिसका मतलब स्वर्ग का सद्भाव होता है।

चीनी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह स्पेस स्टेशन 15 साल तक काम करता रहेगा। चीनी कोर कैप्सूल की लंबाई 4.2 मीटर और डायामीटर 16.6 मीटर है। इसी जगह से पूरे अंतरिक्ष स्टेशन का संचालन किया जाएगा। अंतरिक्ष यात्री इसी जगह पर रहते हुए पूरे स्पेस स्टेशन को कंट्रोल कर सकेंगे। इस मॉड्यूल में साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट करने की भी जगह होगी। इस कैप्सूल में कनेक्टिंग सेक्शन के तीन हिस्से होंगे, जिसमें एक लाइफ-सपोर्ट, दूसरा कंट्रोल सेक्शन और तीसरा रिसोर्स सेक्शन होगा। चीन के अंतरिक्ष केंद्र का आकार अंग्रेजी के वर्ण टी की तरह होगा जिसके मध्य में मुख्य मॉड्यूल होगा, जबकि दोनों ओर प्रयोगशाला के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले कैप्सूल होंगे। प्रत्येक मॉड्यूल का वजन 20 टन होगा और जब अंतरिक्ष केंद्र पर, अंतरिक्ष यात्री और सामान लेकर यान पहुंचेंगे तो इसका वजन 100 टन तक पहुंच सकता हैं। इस अंतरिक्ष केंद्र को पृथ्वी की निचली कक्षा में 340 से 450 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया जा रहा है।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 November 2024
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
 18 November 2024
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
 18 November 2024
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…
 18 November 2024
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदर शक्तिशाली लंबी दूरी के अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल करने…
 18 November 2024
ओटावा: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने देश की इमिग्रेशन से जुड़ी नीति में बदलाल की वजह पर बात की है। उन्होंने माना कि इस संबध में उनकी सरकार से बीते…
 17 November 2024
नई दिल्‍ली/मास्‍को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्‍मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
 17 November 2024
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
 17 November 2024
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…