मुम्बई। कोरोना वायरस महामारी के मामले अगर कम होते हैं तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार अगस्त में टी20 सीरीज खेली जा सकती है। अभी इस श्रृंखला का कार्यक्रम अगस्त के अंत में तय है पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जॉक फॉल ने कहा कि अगर इसे बाद में भी खेला जाता है तो हमें आपत्ति नहीं है। सीएसए ने कहा कि यह श्रृंखला भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों देशों की सरकार की मंजूरी पर निर्भर होगी। फॉल ने कहा कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी सरकार से मंजूरी लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।फॉल ने कहा, ‘‘बीसीसीआई भी अपने समझौते का सम्मान करना चाहता है। अगर यह श्रृंखला स्थगित होती है तो इसे बाद में आयोजित किया जा सकता है।’’ सीएसए अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी अब तक श्रृंखला के आयोजन को लेकर बीसीसीआई के साथ बातचीत सकारात्मक रही है।’’ वहीं माना जा रहा है कि बीसीसीआई इस मामले में सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही कोई फैसला लेगा। बीसीसीआई के अनुसार अगर सभी कुछ ठीक रहता है तो हम दक्षिण अफ्रीका में खेलने के लिए तैयार हैं।’ बीसीसीआई का इस द्विपक्षीय श्रृंखला पर सहमत होने के का अर्थ है कि अगर अक्टूबर नवंबर में टी20 विश्व कप की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन करने का प्रस्तावा आता है तो उसे सीएसए का समर्थन मिलेगा।