नई दिल्ली । इलेक्ट्रानिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी सोनी के एक नए स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच के डेटाबेस में देखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर 'सोनी ए003एसओ ' है। यह एक्सपेरिया10 का जापानी वेरियंट हो सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग की मानें तो सोनी ए003एसओ 6जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ आएगा। सोनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम चिपसेट लगा है जिसका कोडनेम 'लीटो' है। इस कोडनेम से फोन के प्रोसेसर के अंदाजा लगाना आसान नहीं है। हालांकि, ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 600 चिपसेट ऑफर कर दे। फोन को गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में 601 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1821 अंक मिले हैं। लुक्स की बात करें तो इस फोन का डिजाइन काफी हद तक एक्सपेरिया10 जैसा हो सकता है। फोटॉग्रफी के लिए एक्सपेरिया10 में 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का सुपरवाइड सेंसर दिया गया है। कंपनी इस फोन को इस महीने के खत्म होने से पहले पेश कर सकती है।
बीते दिनों आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि एक्सपेरिया10 में स्नैपड्रैगन 690 5जी प्रोसेसर मिल सकता है। ऐसे में इस बात की भी संभावना भी जताई जा रही है कि सोनी ए003एसओ ही एक्सपेरिया10 हैंडसेट है। पिछले महीने एक टिप्स्टर ने एक्सपेरिया10 हैंडसेट के सीएडी रेंडर्स को शेयर किया था। इस रेंडर के अनुसार फोन में ठीक-ठाक बेजल के साथ 6 इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन में दो फ्रंट स्पीकर के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया गया है।