मुंबई । दिसंबर 2020 में सोनालिका ट्रैक्टर्स की बिक्री 57.65 प्रतिशत बढ़कर 11,540 ट्रैक्टर रही। कंपनी ने 2019 के इसी माह में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 7,320 ट्रैक्टर बेचे थे। सोनालिका ने कहा कि उसकी कुल बिक्री चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान 1,04,454 इकाई रही। यह इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी अवधि के मुकाबले 33 प्रतिशत अधिक है। होशियारपुर स्थित ट्रैक्टर विनिर्माता कंपनी ने यह भी कहा कि वह पिछले तीन साल से सालाना एक लाख से अधिक ट्रैक्टरों की बिक्री कर रही है। कंपनी ने दिसंबर में सबसे अधिक बिक्री और 16.1 प्रतिशत बाजार हिस्सा हासिल किया। कंपनी के अनुसार सोनालिका ने महामारी के बावजूद टाइगर, सिकंदर डीएलएक्स, महाबली और छत्रपति समेत पांच नये प्रीमियम और टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर पेश किए।