श्योपुर. जिले के वीरपुर से 2 मई को लापता हुए युवक का कंकाल गुरूवार को धौरेट जंगल में मिला। पुलिस ने कंकाल को बरामद कर जांच के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वीरपुर निवासी संतोष (21) पुत्र बाबूलाल शिवहरे 2 मई की सुबह 10 बजे बिना बताए घर से कहीं चला गया था, जो लौटकर वापस नहीं आया। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही थी, तभी गुरूवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की घोरेट के जंगल में कंकाल पड़ा है। पुलिस ने मौके पर जाकर कंकाल को बरामद किया। मौके पर मिली चप्पल, व कपड़ों से कंकाल की पहचान लापता संतोष के रूप में हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।