नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने उभरते हुए बल्लेबाज शुभमन गिल का बचाव किया है। युवराज ने कहा कि शुभमन ने अंपायर को अपशब्द नहीं कहे थे। युवराज इस समय चंडीगढ़ में हैं और युवा खिलाड़ियों की मदद कर रहे हैं। इससे पहले शुभमन पर अंपायर के फैसले का विरोध करने के बाद जुर्माना लगाया गया था। युवी ने कहा कि शुभमन ने किसी को अपशब्द नहीं कहे। साथ ही कहा कि वह आने वाले समय में अपने व्यवहार को और बेहतर करेंगे। युवराज ने कहा कि जिस समय ये सब कुछ हुआ, उस समय मैं भी मैदान पर ही था। शुभमन ने केवल अंपायर के फैसले पर नाराजगी व्यक्त की थी। युवा खिलाड़ियों के साथ कभी-कभी ऐसा हो जाता है।
युवराज ने शुभमन के बारे में कहा कि वो युवा हैं और उनमें अच्छे प्रदर्शन का जुनून है। मेरे करियर की शुरुआत में भी ऐसी बातें होती थी। वहीं अगर खिलाड़ी गलती करता है तो वो इसे सुधार करेंगे। दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में आउट करार दिए जाने के बाद पंजाब के बल्लेबाज शुभमन ने मैदान छोड़ने से मना कर दिया था, जिसके बाद अंपायर ने उन पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगा दिया था। तब कहा गया था कि शुभमन ने अंपायर से अपशब्द कहे थे जिसे युवराज ने आधारहीन आरोप बताया है।