अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर को लगे पंख, बजट के बाद कीमत हो गई रॉकेट, जानें कितना हुआ फायदा
Updated on
03-08-2024 02:04 PM
नई दिल्ली: मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power Ltd) का अच्छा दौर शुरू हो गया है। घाटे से निकलने के बाद कंपनी का शेयर फर्राटे मार रहा है। बजट के बाद से इसमें तेजी आई है। इस समय इसके एक शेयर की कीमत 34.54 रुपये है जो अपने 52 हफ्ते के शीर्ष पर है। बजट के बाद से इसमें अब तक 28 फीसदी की तेजी आ चुकी है। बता दें कि अनिल अंबानी की इस कंपनी में LIC की भी हिस्सेदारी है। कंपनी ने अपना सारा कर्ज उतार दिया है। कंपनी पर कई बैंकों का कर्ज था। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक रिलायंस पावर अब स्टैंडअलोन आधार पर कर्ज मुक्त कंपनी है।
गिरते बाजार में भी किया कमाल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को बजट पेश किया था। उस दिन रिलायंस पावर के शेयर की कीमत 26.94 रुपये थी। कल शुक्रवार को जब मार्केट बंद हुई तो यह इसकी कीमत 34.54 रुपये थी। ऐसे में 23 जुलाई से लेकर अब तक इसके शेयर में करीब 28 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। शुक्रवार को जहां मार्केट गिर गई थी तो भी इसमें करीब 5 फीसदी की तेजी आई थी।
एक साल में दिया जबरदस्त रिटर्न बात अगर कंपनी के एक साल के रिटर्न की करें तो इतने समय में भी इसने निवेशकों को खुश कर दिया है। एक साल में कंपनी ने करीब 91 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने एक साल पहले इस कंपनी में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो यह रकम बढ़कर 1.91 लाख रुपये हो चुकी होती। यानी आपको 91 हजार रुपये का फायदा हो चुका होता।
आने वाले समय में कंपनी का कड़ा होगा मुकाबला कर्ज उतारने के बाद कंपनी का फोकस अब बिजनेस को आगे बढ़ाने पर है। माना जा रहा है कि रिलायंस पावर का मुकाबला दूसरी निजी कंपनियों के साथ होगा। बजट में पावर सेक्टर के लिए जो घोषणाएं की गई हैं, उसका फायदा रिलायंस पावर को भी मिलेगा। इससे कंपनी के शेयरों में और तेजी आ सकती है। हालांकि अभी कंपनी को ऑर्डर बुक के मोर्चे पर एक गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम देश-दुनिया के अमीरों में शुमार है। इनकी गिनती दुनिया के टॉप 20 अमीरों में होती है। इनके ग्रुप की कई कंपनियां अच्छा प्रदर्शन…
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वे कुछ शर्तों के साथ 42 दिन की स्पेशल छुट्टी ले सकते हैं। नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) ने कहा है…
नई दिल्ली: बैंकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे ईएमआई पर आधारित सभी तरह के पर्सनल लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर दें। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह बात…
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…