आज से मेन बोर्ड में PN Gadgil ज्वेलर्स का आईपीओ निवेश के लिए खुल गया है। निवेशक 12 सितंबर तक इसके लिए बोली लगा सकेंगे। ग्रे मार्केट में भी इस शेयर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं शेयर मार्केट में ऐसे काफी ज्वेलरी स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इनमें कई ऐसे शेयर हैं जिन्होंने 6 महीने में ही निवेश की रकम को दोगुने से ज्यादा कर दिया है। जानें, किन ज्वेलरी कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को 6 महीने में मालामाल बना दिया है।Mini Diamonds (India) Ltd: निवेशकों को रिटर्न देने के मामले में यह कंपनी सबसे आगे है। इसने 6 महीने में निवेशकों को करीब 322 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी इतने समय में इसने निवेशकों की रकम दोगुनी नहीं बल्कि चार गुनी कर दी है। अभी इसके शेयर की कीमत करीब 124 रुपये है। अगर आपने 6 महीने पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो इनकी वैल्यू आज 4.22 लाख रुपये होती। यानी आपको 3.22 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
Sky Gold Ltd: इस कंपनी के शेयर ने भी निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 6 महीने में ही इसका रिटर्न करीब 173 फीसदी रहा है। अभी इसके शेयर की कीमत करीब 2700 रुपये है। अगर आपने 6 महीने पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज आपका यह निवेश 2.73 लाख रुपये हो चुका होता। यानी 6 महीने में ही आपको 1.73 लाख रुपये का प्रॉफिट हो चुका होता।
Tribhovandas Bhimji Zaveri Ltd: रिटर्न के मामले में इस कंपनी ने भी निवेशकों को खुश किया है। अभी इस कंपनी के शेयर की कीमत करीब 268 रुपये है। इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 6 महीने में करीब 139 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने 6 महीने पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आपको 139 फीसदी का फायदा हो चुका होता। यानी आपके एक लाख रुपये 2.39 लाख रुपये बन चुके होते।
PC Jeweller Ltd: इस कंपनी के शेयर ने भी कमाल कर दिया है। अभी इसके शेयर की कीमत करीब 130 रुपये है। इसने 6 महीने में निवेशकों को करीब 114 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर आपने 6 महीने पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आपका निवेश 2.14 लाख रुपये हो चुका होता यानी आपको 1.14 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता। यह दोगुने से ज्यादा है।
Radhika Jeweltech Ltd: दोगुने से ज्यादा रिटर्न देने में मामले में इस कंपनी का शेयर भी पीछे नहीं है। इसने 6 महीने में निवेशकों को करीब 111 फीसदी रिटर्न दिया है। अभी इसके एक शेयर की कीमत करीब 134 रुपये है। अगर आपने 6 महीने पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो इनकी वैल्यू आज 2.11 लाख रुपये होती। यानी आपको 6 महीने में ही एक लाख रुपये के निवेश पर 1.11 लाख रुपये का प्रॉफिट हो गया होता।