देश-विदेश में कई प्रोजेक्ट किए पूरे
ग्रुप के इंजीनियरिंग एण्ड कन्स्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस ने, गहरी इंजीनियरिंग उत्कृष्टता के जरिए कई प्रतिष्ठित स्थलों (marquee projects) का निर्माण कर और इस समृद्ध विरासत से प्रेरित होकर, पिछले साल देशऔर विदेशों में कई प्रमुख प्रोजेक्ट्स अपने नाम किए हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में अग्रणी ग्रुप की कंपनी एफकॉन्स, आने वाले महीनों में लिस्टिंग के लिए तैयार है और यह बिजनेस जगत में एक ऐसी घटना है जिसका बाजारों में बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इससे ग्रुप के वैल्यू निर्माण में काफी बढ़ोतरी होगी। इसके रियल एस्टेट बिजनेस में देश के कई शहरों में 14 करोड़ वर्ग फीट डेवलपमेंट होने की संभावना है। इसने अपने 'अनबंडलिंग' प्रोसेस को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और एक अलग रियल एस्टेट 'होल्डको' बनाया है, जो रियल एस्टेट पोर्टफोलियो के वैल्यू को अनलॉक करने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है। इसका रियल एस्टेट बिजनेस वर्तमान में देश की शीर्ष 5 रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है और सालाना 4,000 से अधिक अपार्टमेंट बेचता है। यह किफायती से लेकर प्रीमियम हाउसिंग तक के सेगमेंट काम कर रहा है और इसलिए यह आने वाले दशक में भारत में रियल एस्टेट की मांग में होने वाली जोरदार वृद्धि को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में दिखाई दे रहा है।
ग्रुप की कमान किनके हाथों में
शापूरजी पालोनजी ग्रुप की कमान इस समय शापूर पी. मिस्त्री के हाथों में है। वह ग्रुप के चेयरमैन हैं। उनके कुशल नेतृत्व में ग्रुप वैल्यू अनलॉकिंग, ग्रोथ और गवर्नन्स पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।