नई दिल्ली। मल्टीप्लेक्स और सिनेमाहाल ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में मल्टीप्लेक्सों में परिवार, ग्रुप बुकिंग और कपल्स की बुकिंग के लिए अलग-अलग सीटें बनाई जा रही है। साथ ही इन सीटों की बुकिंग के बाद एक सीट का अंतर रहेगा। साथ ही फिल्मों के शुरू होने और खत्म होने के समय में भी पर्याप्त अंतर रखा जाएगा। फिल्म शुरू होने के पहले ही पूरा ऑडी सैनिटाइज की जाएगी और साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा। मल्टीप्लेक्स के सभी कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतू एप अनिवार्य होगा और साथ ही सभी को मास्क, ग्लब्स पहनना ही होगा। बताया जा रहा है कि अधिक से अधिक यह कोशिश की जाएगी कि डिजिटल ट्रांजेक्शन ही अधिक हो। यह कोशिश होगी कि पेपरलेस ट्रांजेक्शन ही अधिक से अधिक हो। यानी ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ आप पेमेंट भी करेंगे। बताया जा रहा है कि मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने इसके लिए सरकार को एक प्रस्ताव भी बनाकर भेजा है कि उन्हें खोलने की अनुमति मिलती है तो इन चीजों का ध्यान रखा जाएगा। इस प्रकार इन दिनों मल्टीप्लेक्सों द्वारा भी कड़ी तैयारी शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि इन दिनों लॉकडाउन के चलते दूसरे व्यापार-उद्योग के साथ ही मल्टीप्लेक्स को भी तगड़ा झटका लगा है।