इंफाल। मणिपुर के समाज कल्याण विभाग ने ट्रांसजेंडरों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए एक विशेष तरह के क्वारंटीन सेंटर की शुरुआत की है। विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि दूसरे राज्यों से आए इन ट्रांसजेंडरों को दूसरे समुदायों के बीच रहने में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, इसलिए सरकार की तरफ से इस तरह के कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ट्रांसजेंडर क्वारंटीन सेंटर गवर्नमेंट आइडियल ब्लाइंड स्कूल में खोला गया है और अब यह अन्य राज्यों से आने वाले ट्रांसजेंडरों के लिए तैयार है। इस मामले पर सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ट्रांसजेंडर के लिए अलग से क्वारंटीन सेंटर खोलकर इनके भावनात्मक सुरक्षा का ख्याल रखा गया है।