मुंबई । वैश्विक बाजारों की गिरावट के बीच उथल-पुथल भरे कारोबार में घरेलू शेयर सूचकांक शुक्रवार को लगभग स्थिर बंद हुए। कारोबारियों ने कहा कि बाजार को गति देने वाले नये कारकों की अनुपस्थिति में मुद्रास्फीति, औद्योगिक उत्पादन जैसे प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के जारी होने से पहले निवेशक उदासीन रहे। सप्ताह के पांच कारोबारी सत्रों पर नजर डालें तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बीएसई का प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेसेंक्स 668.36 अंक बढ़कर 51.199.99 पर खुला और 617.14 अंक मजबूत होकर रिकार्ड 51,348.77 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 192.55 अंक बढ़कर 15,116.80 पर खुला और 191.55 अंक उछलकर 15,115.80 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 233.30 अंक की बढ़त के साथ 51,582.07 पर खुला और 19.69 अंक की गिरावट के साथ 51,329.08 पर बंद हुआ। निफ्टी 70.10 अंक बढ़कर सर्वकालिक उच्च स्तर 15,185.90 पर खुला और 6.50 अंक की मामूली गिरावट के साथ 15,109.30 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 108.91 अंक बढ़कर 51,437.99 पर खुला और 19.69 अंक फिसल कर 51,309.39 पर बंद हुआ। निफ्टी 39.45 अंक बढ़कर 15,148.75 पर खुला और 2.80 अंक नीचे खिसक कर 15,106.50 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 133.94 अंक की तेजी के साथ 51,175.45 पर खुला और 222.13 अंक मजबूत होकर 51,531.52 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 41.55 अंक बढ़कर 15,148.05 पर खुला और 66.80 अंक मजबूत होकर 15,173.30 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 141.75 अंक बढ़कर 51,673.27 पर खुला और 12.78 अंक की मामूली तेजी के बाद 51,544.30 अंक के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 36.50 अंक बढ़कर 15,209.80 पर खुला और 10 अंक फिसलकर 15,163.30 अंक पर बंद हुआ।