मुंबई । वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में नुकसान से शुक्रवार को सेंसेक्स में 746 अंक की बड़ी गिरावट आई। शेयर बाजार सोमवार को गिरकर खुला और गिरकर बंद, मंगलवार को मजबूत खुला और मजबूत बंद, बुधवार को तेजी के साथ खुला और तेजी के साथ बंद, गुरुवार को तेजी के साथ खुला परंतु गिरकर बंद हुआ और शुक्रवार को गिरावट के साथ खुला और कमजोरी के साथ बंद हुआ। पिछले सप्ताह पांच कारोबारी दिनों पर नजर डालें तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बीएसई का प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 203.52 गिरकर 48,831.15 पर खुला और 470 अंक नीचे जाकर 48564 पर बंद हुआ। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 70.60 अंक गिरकर 14,363.10 पर खुला और 152 अंक की गिरावट के बाद 14282 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स करीब 354.58 अंक की तेजी के साथ 48918.85 पर खुला और 834.02 अंक उछलकर 49,398.29 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 99.70 अंक की तेजी के साथ 14381.00 अंक के स्तर पर खुला और 239.85 अंक बढ़कर 14,521.15 पर बंद हुआ। बुधवार को 170 अंकों की तेजी के साथ 49,508.79 पर खुला और 393.83 अंक की बढ़त के साथ 49,792.12 पर बंद हुआ। निफ्टी 52.25 अंक की बढ़त के साथ 14,573.40 पर खुला और 123.55 अंक बढ़त के साथ 14,644.70 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 275 अंकों की तेजी के साथ 50,065.64 के स्तर पर खुला और 167 अंक नीचे जाकर 49,625 पर बंद हुआ। निफ्टी 78.50 अंक की तेजी के साथ 14, 720 पर खुला और 54 पॉइंट की गिरावट के बाद 14,590 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 152.69 अंक गिरकर 49,472.07 पर खुला और 746.22 अंक के नुकसान से 48,878.54 पर बंद हुआ। निफ्टी 54.35 अंक की गिरावट के साथ 14,590.35 पर खुला और 218.45 अंक के नुकसान से 14,371.90 पर बंद हुआ।