सेंसेक्स और निफ्टी नए रेकॉर्ड पर, ICICI Bank और Bandhan Bank ने किया कमाल
Updated on
29-07-2024 02:48 PM
नई दिल्ली: बैंकिंग और आईटी शेयरों में तेजी के दम पर आज शेयर बाजार नए रेकॉर्ड पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 400 अंक से अधिक तेजी के साथ ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया जबकि निफ्टी भी पहली बार 24,900 अंक के ऊपर चला गया। इस तेजी में आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस का सबसे ज्यादा योगदान है। सेंसेक्स 0.51 फीसदी यानी 416.62 अंक की तेजी के साथ 81,749.34 अंक के ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। दूसरी ओर निफ्टी भी 0.58 परसेंट यानी 145.6 अंक की तेजी के साथ 24,980.45 अंक पर पहुंच गया। बीएसई पर एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक में तेजी आई है जबकि पावर ग्रिड और टाइटन में गिरावट आई है। इसी तरह एनएसई पर एनटीपीसी और बीपीसीएल में तेजी आई है जबकि डॉ रेड्डीज और टाटा कंज्यूमर में गिरावट दिख रही है।ब्रॉडर मार्केट्स में निफ्टी स्मॉलकैप में 0.92 परसेंट की तेजी आई है जबकि मिडकैप 0.53 परसेंट तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। एफएमसीजी और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर्स में तेजी आई है। निफ्टी पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा 2.43 फीसदी तेजी आई है। आईसीआईसीआई बैंक में शुरुआती कारोबार में दो फीसदी से अधिक तेजी आई। पहली तिमाही में बैंक का प्रॉफिट उम्मीद से बेहतर रहा है। लोन ग्रोथ में तेजी और हेल्दी कोर लेंडिंग इनकम से बैंक के प्रॉफिट में सुधार आया है। इसी तरह एनटीपीसी में तीन फीसदी से अधिक तेजी आई है। पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 11 फीसदी बढ़कर 4,511 करोड़ रुपये रहा। बंधन बैंक का शेयर नौ फीसदी से ज्यादा तेजी से खुला। पहली तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 47 फीसदी तेजी के साथ 1,063 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 721 करोड़ रुपये रहा था।
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम देश-दुनिया के अमीरों में शुमार है। इनकी गिनती दुनिया के टॉप 20 अमीरों में होती है। इनके ग्रुप की कई कंपनियां अच्छा प्रदर्शन…
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वे कुछ शर्तों के साथ 42 दिन की स्पेशल छुट्टी ले सकते हैं। नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) ने कहा है…
नई दिल्ली: बैंकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे ईएमआई पर आधारित सभी तरह के पर्सनल लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर दें। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह बात…
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…