नई दिल्ली: बड़ी संख्या में नाराज और असंतुष्ट सेबी कर्मचारी गुरुवार को सेबी के मुख्यालय के बाहर जमा हुए। उन्होंने बुधवार के सेबी द्वारा जारी किए गए प्रेस बयान को वापस लेने की मांग की। कर्मचारियों की नाराजगी इस बात को लेकर थी उन्हें ‘बाहरी तत्वों से गुमराह' बताया गया था। कर्मचारियों ने अपनी बॉस माधबी पुरी बुच के इस्तीफे की भी मांग की। सेबी ने बुधवार को अपने कर्मचारियों के HRA (हाउस रेंट अलाउंस) के मुद्दे पर कहा था कि यह बाहरी तत्वों द्वारा गुमराह किया जा रहा है ताकि सेबी और उसके नेतृत्व की विश्वसनीयता को निशाना बनाया जा सके।
गौरतलब है कि रिपोर्ट के अनुसार सेबी के अधिकारियों ने पिछले महीने वित्त मंत्रालय को शिकायत की थी जिसमें उन्होंने मार्केट रेगुलेटर की लीडरशिप पर 'टॉक्सिक वर्क कल्चर' को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। 6 अगस्त को लिखी एक चिट्ठी में कहा गया है कि सेबी की बैठकों में चिल्लाना, डांटना और सार्वजनिक रूप से अपमानित करना आम बात हो गई है। यह चिट्ठी ऐसे समय सामने आई जब बुच पर अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच को लेकर हितों के टकराव का आरोप है। साथ ही विपक्षी कांग्रेस ने बुच को अपने पुराने एम्प्लॉयर आईसीआईसीआई बैंक से मिले मुआवजे पर भी सवाल उठाए हैं।
सेबी की प्रतिक्रिया
सेबी ने 'टॉक्सिक वर्क कल्चर' के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि विश्वसनीयता को निशाना बनाने के लिए बाहरी तत्वों द्वारा कर्मचारियों को गुमराह किया जा रहा है। सेबी ने कहा कि जूनियर अधिकारियों को उनके समूह से बाहर के तत्वों से संदेश मिल रहे हैं, जो उन्हें प्रभावी रूप से उकसा रहे हैं। शायद अपने स्वयं के उद्देश्य की पूर्ति के लिए कुछ तत्व ऐसा कर रहे हैं।