नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने होंडा ग्रेजिया का स्पोर्ट्स एडीशन को लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर अपने आधुनिक अरबन 125 सीसी स्कूटर के नए अवतार में है। ग्रेजिया के नए स्पोर्ट्स एडीशन को कंपनी ने दो रंगों में लॉन्च किया है। इनमें पर्ल नाईट स्टार ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसकी गुरूग्राम एक्स-शोरूम कीमत 82,564 रुपये है। ग्राहक इसे होंडा के आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके स्पेशल वेरिएंट में दिया गया स्पोर्टी कलर और ग्राफिक्स इसे पहले के मुकाबले और भी अग्रेसिव बनाता है।
इसका ऐजी हैडलैम्प और पोजिशन लैंप स्कूटर के फ्रंट को आकर्षक बनाता है। वहीं, इसमें नए रेसिंग स्ट्राइप्स और रैड-ब्लैक कलर के रियर सस्पेंशन इसे शानदार लुक देते हैं। ग्रेजिया के स्पेशल वेरिएंट में नया लोगो दिया गया है। इसमें पावर के लिए फैन कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसआई इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 6.07 केडब्ल्यू की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन ऑटोमैटिक (वी-मैटिक) ट्रांसमिशन से लैस है। इसके फ्रंट में 190 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। लान्च के मौके पर यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘होंडा ग्राजिया एक आधुनिक 125 सीसी अरबन स्कूटर है, जिसे खासतौर पर उन राइडरों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है जो अपने युवा एवं रोमांचक व्यक्तित्व की अनूठी छाप छोड़ना चाहते हैं।
ग्राज़िया का नया स्पोर्ट्स एडीशन निश्चित रूप से इन युवाओं को खूब लुभाएगा।’’ग्रेजिया स्पोर्ट्स एडीशन के बारे में बात करते हुए अत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेन्ट एवं सीईओ, होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘पिछले 20 सालों में होंडा ने स्कूटर बाजार को नए आयाम दिए हैं, जो समय के साथ लगातार विकसित हुआ है। अपने प्रीमियम स्कूटर सेगमेन्ट को और अधिक रोचक बनाते हुए, हमें खुशी है कि हम इस कैटेगरी में सबसे आधुनिक स्कूटर-ग्राजिया के नए स्पोर्ट्स एडीशन का लान्च कर रहे हैं।’’