SBI के ग्राहक ध्यान दें... रिवॉर्ड पॉइंट का मैसेज खाली कर सकता है बैंक अकाउंट, तुरंत जानें बचने के तरीके

Updated on 03-11-2024 01:13 PM
नई दिल्ली: जिन लोगों के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में बैंक अकाउंट हैं या जिनके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है, उनमें से काफी ग्राहकों को रिवॉर्ड पॉइंट का मैसेज मिल रहा है। यह मैसेज एक स्कैम हो सकता है। अगर आप इसके लालच में आ गए और मैसेज में दिए लिंक पर क्लिक कर दिया तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। पीआईबी फैक्ट चेक ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अलर्ट किया है।

क्या है मैसेज में?


इस मैसेज में लिखा होता है, 'आपको यानी एसबीआई के ग्राहक को 9 हजार या इससे ज्यादा रुपये के रिवॉर्ड पॉइंट मिले हैं। ये पॉइंट आज ही एक्सपायर हो जाएंगे। इन्हें रिडीम करने के लिए मैसेज में लिए गए लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करें।'

क्या है यह स्कैम?


रिवॉर्ड पॉइंट स्कैम कोई नया स्कैम नहीं है। पहले भी स्कैमर इस तरह के मैसेज भेजकर लोगों के बैंक अकाउंट खाली करते रहे हैं। यह मैसेज देखने में ऐसा लगता है जैसे एसबीआई ने ही भेजा है, जबकि ऐसा नहीं है।

इस मैसेज में एक APK फाइल होती है जिसे डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। इसके बाद कस्टमर से बैंक अकाउंट की जानकारी जैसे अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि भरने के लिए कहा जाता है। यह सारी जानकारी जालसाजों के पास पहुंच जाती है। इसके बाद ये स्कैमर आपको बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं।

अभी फिर से क्यों आ रहे हैं ये मैसेज?


फेस्टिवल सीजन में काफी लोगों ने कार्ड से पेमेंट की है। फिर चाहे पेमेंट डेबिट कार्ड से की हो या क्रेडिट कार्ड है। स्कैमर इसी का फायदा उठाना चाहते है। वे एसबीआई यूजर्स को रिवॉर्ड पॉइंट लालच देकर अपने जाल में फंसाना चाहते हैं। जो भी इन पॉइंट के लालच में आ गया, ये उसका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं।

कैसे बचें इससे?


यह जरूरी नहीं कि एसबीआई का रिवॉर्ड पॉइंट का हर मैसेज फेक हो। लेकिन एसबीआई कभी भी किसी लिंक के जरिए ऐसी चीजें डाउनलोड करने को नहीं कहती। एसबीआई के रिवॉर्ड पॉइंट्स को ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए ही रिडीम किया जा सकता है। इसके लिए किसी लिंक पर क्लिक करने की जरूरत नहीं पड़ती।

अगर आपको भी ऐसा मैसेज मिला है तो अलर्ट हो जाएं। मैसेज में दिए लिंक पर भूलकर भी क्लिक न करें। ऐसे मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें। अगर ऐप डाउनलोड हो गई है तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल करें और बेहतर होगा कि फोन को फॉर्मेट कर दें। किसी को भी ट्रांजेक्शन से संबंधित कोई ओटीपी न बताएं।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 January 2025
नई दिल्ली: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने शपथ लेने जा रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद वह एक मीटिंग में इस बात पर मुहर लगा चुके हैं कि…
 06 January 2025
नई दिल्ली: सोमवार का दिन अनिल अंबानी के लिए काफी निराशाजनक रहा। इनकी दो प्रमुख कंपनियों के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया। इनमें रिलायंस पावर लिमिटेड और…
 06 January 2025
नई दिल्ली: चीन में वायरस के प्रकोप की खबरों के बीच बेंगलुरु में भारत का पहला एचएमपीवी मामला सामने आने आया है। इससे शेयर बाजार में हड़कंप मच गया। बीएसई सेंसेक्स…
 06 January 2025
नई दिल्ली: दिग्गज स्टील कंपनी आर्सेलरमित्तल दक्षिण अफ्रीका में अपना एक बिजनस बंद करने जा रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक आर्सेलरमित्तल की यूनिट आर्सेलरमित्तल साउथ अफ्रीका लिमिटेड ने…
 03 January 2025
नई दिल्ली: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने केतन पारेख सहित तीन लोगों को तत्काल प्रभाव से सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने ‘फ्रंट-रनिंग’ योजना…
 03 January 2025
टेस्ला के शेयरों में गिरावट से मस्क की नेटवर्थ में 17.7 अरब डॉलर की गिरावट आई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अब 415 अरब डॉलर रह गई है।…
 03 January 2025
नई दिल्ली: एआई चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडिया पिछले साल सबसे ज्यादा मार्केट कैप हासिल करने वाली कंपनी रही। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 170 फीसदी तेजी रही और…
 03 January 2025
नई दिल्ली: देश की कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन कोल्ड ड्रिंक के बाजार में गर्मी शुरू हो गई है। गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक का मार्केट कब्जाने…