दुबई। सऊदी अरब की तेल कंपनी सऊदी अरामको को 2020 की पहली तिमाही में 16.7 अरब डॉलर का लाभ हुआ। कोरोना माहमारी का असर सऊदी अरामको कंपनी की आय पर साफ दिखाई देता है, क्योंकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का लाभ 25 प्रतिशत अधिक यानी 22 अरब डॉलर था। हालांकि कंपनी ने समीक्षावधि के लिए 18.75 अरब डॉलर लाभांश देने की घोषणा की है। यह 2020 की पहली तिमाही में किसी भी सूचीबद्ध कंपनी द्वारा दिया गया सबसे अधिक लाभांश है। अरामको के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमीन नासेर ने कहा कि कच्चे तेल की वैश्विक मांग पर कोरोना का असर बने रहने की संभावना है।इसकारण सालभर कंपनी की आय और तेल की कीमतों पर दबाव रहने का अनुमान है। सऊदी अरामको में सऊदी अरब सरकार की बहुलांश हिस्सेदारी है। सऊदी अरब सरकार ने देश की तेल से आय 2020 की पहली तिमाही में पहले ही सालाना आधार पर करीब चौथाई कम रहने की आशंका थी। रविवार को ही सऊदी अरामको के पेट्रोलियम मंत्री ने अरामको को तेल उत्पादन में कटौती करने के निर्देश दिए थे। कंपनी से जून में 75 लाख बैरल प्रति दिन की सीमा तक ही कच्चा तेल उत्पादन करने के लिए कहा गया है।