रायपुर, । सट्टा पट्टी
लेने वाले खाईवाल सटोरिया के खिलाफ शहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सटोरिए के पास से
आठ हजार रुपए का ओप्पो मोबाइल और नगद 18.600 रुपए पुलिस ने जब्त किया है। पकड़े गए
सटोरिया का नाम राकेश बताया गया है। इस संबंध में नगर निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव ने
बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई। जहां पर आरोपी अपने घर मातादेवालय
वार्ड में सट्टा पट्टी का खाईवाल का कार्य कर रहा था। उसके पास से ऑडियो रिकॉर्डिंग
एवं केलकुलेटर जिससे रकम का हिसाब किताब किया जाता था को जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ
धारा 4 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध इससे
पूर्व भी जुआ एक्ट के तहत दो बार कार्रवाई की जा चुकी है। इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक
कुर्रे प्रधान आरक्षक पुष्पा राठौर आरक्षक राम नारायण वर्मा अभिषेक बॉक्स शामिल रहे।