कहीं सरफराज खान भी करुण नायर की तरह टीम से बाहर न हो जाए, काला रहा है टीम इंडिया का इतिहास

Updated on 21-10-2024 01:03 PM
बात आठ साल पुरानी है, तब 2016 में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर थी। चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में करुण नायर ने भारत के लिए तिहरा शतक जड़ दिया। वह टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद ट्रिपल सेंचुरी मारने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे। नाबाद 303 रन की पारी खेलने के बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। अब फैंस को डर है कि कहीं सरफराज खान के साथ भी ऐसा ही सुलूक न हो जाए।

सरफराज और करुण नायर में क्या कनेक्शन है?

दरअसल, न्यूजीलैंड टीम इस वक्त भारतीय दौरे पर है। श्रृंखला के पहले मैच में सरफराज खान ने 150 रन की पारी खेलकर हर किसी को प्रभावित कर दिया, लेकिन वह बेंगलुरु में खेले गए इस मैच की शुरुआत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। शुभमन गिल के इंजर्ड होने के बाद उन्हें टीम में मौका मिला, जिसे उन्होंने दोनों हाथों से बटोरा और विपरित हालातों में शतक ठोक दिया। ट्रिपल सेंचुरी मारने वाले करुण नायर को अगले मैच में इसलिए बाहर कर दिया गया था ताकि वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे को जगह दी जा सके।

चोपड़ा को विश्वास सरफराज नहीं राहुल की होगी छुट्टी

पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा को पूरा विश्वास है कि सरफराज खान 26 अक्टूबर से पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बरकरार रखेंगे, भले ही शुभमन गिल की टीम में वापसी हो जाए। चोपड़ा ने कहा कि सरफराज को केएल राहुल पर तरजीह दी जाएगी, जो बेंगलुरु टेस्ट में भारत की आठ विकेट की हार के दौरान दोनों पारियों में प्रभावित करने में असफल रहे थे।

होम कंडिशन में भी रन नहीं बना पाए केएल राहुलकेएल राहुल बेंगलुरु के ही रहने वाले हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच उनके लिए घर की तरह है। इसी सतह पर उन्होंने बल्ला थामना सीखा, लेकिन दोनों ही पारियों में वह बुरी तरह फेल रहे। पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए तो दूसरी इनिंग में तब सिर्फ 12 रन पर चलते बने, जब टीम को उनकी सख्त जरूरत थी।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 January 2025
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने दमदार डेब्यू किया। 19 साल के कोंस्टास सिर्फ अपनी बैटिंग ही नहीं टीम इंडिया के…
 08 January 2025
आईसीसी ने 2004 में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अवॉर्ड की शुरुआत की थी। हर साल अलग-अलग कैटेगरी में खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिए जाते हैं। पूरा साल में सबसे…
 08 January 2025
लेह: पद्मा देसाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह गोल दागे और शैम ईगल्स को चिकतन क्विंस के खिलाफ 8-3 से जीत दिलाई। ईगल्स ने अपनी सीजन की शुरुआत शानदार तरीके…
 08 January 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल अपनी निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा एक-दूसरे से अलग होने वाले…
 08 January 2025
नई दिल्ली: हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टास के लिए भी याद रखा जाएगा। 19 साल के कोंस्टास ने जिस तरह से…
 06 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में एक बहुत बड़ा कदम उठाया था। उन्होंने अपने खराब फॉर्म को…
 06 January 2025
महिला सिलेक्शन कमेटी ने आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सोमवार को जारी टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया…
 06 January 2025
ICC टेस्ट टीमों को 2 डिवीजन में बांटने की तैयारी कर रही है। एक डिवीजन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें होंगी। ICC का प्लान है कि बड़ी टीमें…