भोपाल । प्रदेश कांग्रेस ने जानकारी देते हुए बताया है कि संजय श्रीवास्तव को प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पद से पदमुक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है। प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने उक्त आशय का पत्र प्रेषित कर बताया है कि श्री श्रीवास्तव लगातार कांग्रेस पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न रहते हैं, इस कारण उनको प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पद से मुक्त कर कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित किया गया है।