कोलंबो । श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद जब क्रिकेट फिर शुरु होगा तो यह देखना अहम होगा कि खिलाड़ी नये दिशा निर्देशों का कैसे पालन करते हैं। संगकारा ने कहा कि क्रिकेट एक सामाजिक खेल है और यह देखना अहम होगा कि कोरोना वायरस महामारी के बाद खेल की बहाली होने पर खिलाड़ी आईसीसी के नये दिशा निर्देशों का कैसे पालन करते हैं। साथ ही कहा कि इन दिशा निर्देशों का पालन करना खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होगा। कोरोना महामारी के कारण मार्च से ही क्रिकेट मुकाबले बंद है। अब आईसीसी ने इसकी बहाली के लिये कुछ दिशा निर्देश जारी किये हैं जिनमें सामाजिक दूरी के नियम का पालन और गेंद को सुरक्षित बनाये रखना भी शामिल है। इसके अलावा आईसीसी की क्रिकेट समिति ने गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष संगकारा ने कहा ,‘‘ स्पिनरों या तेज गेंदबाजों के लिये गेंद को चमकाने की प्रक्रिया स्वाभाविक है। वे बचपन से ऐसा करते आये हैं, इस आदत को एकदम से रोकना आसान नहीं होगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘क्रिकेट सामाजिक खेल है। आप ड्रेसिंग रूम में समय बिताते हैं, बात करते हैं। ऐसे में बिना अभ्यास के सीधे खेलने आना और इसके बाद बिना किसी से कुछ कहे घर चले जाना एक नया अनुभवी होगा। यह देखना रोचक होगा कि खिलाड़ी यह कैसे कर पाते हैं।