नई दिल्ली । साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग की गैलेक्सी एस21 सीरीज के बारे में कहा जा रहा है कि इसकी बैटरी लाइफ ज्यादा है। गैलेक्सी एस20 की अपेक्षा गैलेक्सी एस21 में 35 फीसदी ज्यादा बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है। पिछले कुछ हफ्तों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि अलग चिपसेट के चलते फोन में ज्यादा बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी। गैलेक्सी एस21 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 और इन-हाउस एक्सीनॉस 2100 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है।
टिप्स्टर 'द गेलोक्स' ने लेटेस्ट लीक में जानकारी दी है कि स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर वाले गैलेक्सी एस21 में स्नैपड्रैगन 865+ वाले गैलेक्सी एस20 से 15 फीसदी ज्यादा बैटरी लाइफ मिलेगी। सैमसंग नई सीरीज के साथ नए टीडब्ल्यूएस, गैलेक्सी बडस प्रो और अपना पहला स्मार्ट ट्रैकर गैलेक्सी र्स्माट टैग लॉन्च कर सकती है। गौर करने वाली बात है कि सैमसंग ने अभी गैलेक्सी एस21 सीरीज की लॉन्चिंग की जानकारी नहीं दी है। लेकिन कई रिपोर्ट्स और लीक में इस बारे में जानकारी सामने आ चुकी है। गैलेक्सी एस21 स्मार्टफोन्स को 14 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है और इसी महीने इनकी सेल भी शुरू होने की उम्मीद है।बात करें एक्सीनॉस 2100 के साथ आने वाले गैलेक्सी एस21 में पिछली एक्सीनॉस पावर्ड गैलेक्सी सीरीज की तुलना में 25 से 35 फीसदी ज्यादा बैटरी लाइफ मिलेगी। नई गैलेक्सी सीरीज में ज्यादा बैटरी लाइफ मिलना बढ़िया है क्योंकि इसमें गैलेक्सी एस20 वाली 4000एमएएच बैटरी ही होने की खबरें हैं।