नई दिल्ली । सैमसंग गैलेक्सी एम62 में बडा डिस्प्ले हो सकता है। आई लीक में पता चला था कि गैलेक्सी एम62 में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी। सैमसंग के इस फोन को एफसीसी सर्टिफिकेशन मिलने के बाद फोन को जल्द ऑफिशली लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। सैमसंग गैलेक्सी एम62 स्मार्टफोन को एफसीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि सैमसंग के इस अपकमिंग फोन में 7000 एमएएच बैटरी दी जा सकती है।
हाल ही में खबर आई थी कि यह एक टैबलेट होगा लेकिन एफसीसी डॉक्युमेंटेशन से पता चलता है कि यह एक मोबाइल फोन है। सैमसंग गैलेक्सी एम62 को एफसीसी लिस्टिंग पर मॉडल नंबर एसएम-एम62एफ/डीएस के साथ लॉन्च किया गया है। 7000 एमएएच बैटरी के अलावा फोन के साथ 25वाट फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए जा सकते हैं। इस लिस्टिंग में मॉडल नंबर एसएम-ई625एफ/डीएस भी देखा गया है। यह मॉडल सैमसंग गैलेक्सी ई62 हैंडसेट का हो सकता है। इससे संकेत मिलते हैं कि अलग-अलग बाजारों में फोन को अलग-अलग नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस मॉडल नंबर में डीएस का मतलब ड्यूल-सिम सपॉर्ट से है। गैलेक्सी एम51 में भी 7000एमएएच बैटरी है, इस लिहाज से देखें तो आने वाला एम62 इसका अपग्रेडेड वेरियंट होना चाहिए। दक्षिण कोरियाई कंपनी द्वारा पिछले हफ्ते गैलेक्सी एम62 लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
कंपनी ने हाल ही में ग्लोबल अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी एस21 सीरीज से पर्दा उठाया। एफसीसी लिस्टिंग से गैलेक्सी एम62 में 4जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई और एनएफसी सपॉर्ट मिलने की भी जानकारी मिली है। सैमसंग गैलेक्सी एम62 को लेकर खबरें हैं कि यह मौजूदा सैमसंग गैलेक्सी एम51 का अपग्रेडेड वेरियंट होगा। पिछली लीक से फोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने का पता चला था लेकिन फिलहाल और किसी स्टोरेज वेरियंट को लेकर कोई जानकारी नहीं है। हो सकता है कि कंपनी इस प्रीमियम वेरियंट के अलावा लो-स्टोरेज में भी हैंडसेट को उपलब्ध कराए।