नई दिल्ली । भारत में स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी रेपीड सिडान के एंट्री-लेवल राइडर वेरिएंट की दोबारा बिक्री शुरू कर दी है। इसकी भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये है। यह वेरिएंट कंपनी की वेबसाइट पर फिर से लिस्ट हो गया है।राइडर वेरिएंट के साथ अब कंपनी भारतीय बाजार में इसके 6 वेरिएंट्स की बिक्री कर रही है। इनमें राइडर प्लस, एंबीशन, आनीक्स, स्टाइल और मोंटे कारलो शामिल है। हालांकि, राइडर वेरिएंट केवल मैनुअल वेरिएंट में उपलब्ध है। जबकि, दूसरे वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। इसके राइडर ट्रिम के मैनुअल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये है, जो इसके मोंटे कारलो वेरिएंट पर 11.99 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.69 लाख रुपये से शुरू होती है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 13.29 लाख रुपये तक जाती है। स्कोडा रेपीड सिडान के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 108 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 175 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। दरअसल पिछले साल दिसंबर में, भारी मांग को देखते हुए कंपनी ने सभी राइडर वेरिएंट की बिक्री को बंद कर दिया था। यही कारण था कि कंपनी ने इसे कुछ दिनों के लिए वेबसाइट से भी हटा दिया था।