मुंबई । अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मंगलवार को भारतीय रुपया मजबूत हुआ हुआ है। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजारों की अच्छी शुरुआत और अमेरिकी डॉलर में गिरावट से शुरुआती कारोबार में रुपया पांच पैसे बढ़कर 72.63 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। वहीं अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 72.64 प्रति डॉलर पर खुला और कुछ देर ही यह 72.63 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले दिन के स्तर के मुकाबले पांच पैसे की बढ़त है। इससे पहले सोमवार को रुपया 72.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.22 फीसदी गिरकर 90.27 पर आ गया।