मुंबई । सतर्क घरेलू बाजार की तर्ज पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया चार पैसे नरम होकर 73.03 प्रति डॉलर पर आ गया। हालांकि डॉलर की नरमी तथा लगातार विदेशी निवेश ने रुपए की गिरावट पर लगाम लगाई। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट में खुला। कुछ देर में यह चार पैसे लुढ़ककर 73.03 प्रति डॉलर पर आ गया। गुरुवार को रुपया 72.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.03 प्रतिशत नरम होकर 90.10 पर रहा।