मुंबई । अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक के नतीजों से पहले रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे की मजबूती के साथ 72.86 के स्तर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.91 पर खुली और बढ़त दर्ज करते हुए 72.86 के उच्च स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले बंद के मुकाबले आठ पैसे की वृद्धि दर्शाता है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.94 पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक की बैठक के नतीजों से पहले रुपए में डॉलर के मुकाबले एक सीमित दायरे में कारोबार हो रहा था और बाजार को भी अमेरिका के प्रोत्साहन पैकेज के मोर्चे पर प्रगति का इंतजार है। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत बढ़कर 90.23 पर आ गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को विदेशी मुद्रा और शेयर बाजार बंद थे।