मुंबई । अंतरबैंक
विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार
में सोमवार को
शुरुआती कारोबार में रुपया
चार पैसे के
नुकसान से 73.18 प्रति डॉलर
पर आ गया।
अमेरिकी डॉलर के
मजबूत होने तथा
घरेलू शेयर बाजारों
में कमजोरी के
रुख से रुपए
की धारणा प्रभावित
हुई। शुरुआती कारोबार
में रुपया सीमित
दायरे में कारोबार
कर रहा था।
कमजोरी के रुख
के साथ 73.17 प्रति
डॉलर पर खुलने
के बाद यह
चार पैसे के
नुकसान से 73.18 प्रति डॉलर
पर कारोबार कर
रहा था। शुक्रवार
को रुपया 73.14 प्रति
डॉलर पर बंद
हुआ था।