मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 21 पैसे टूटकर 73.13 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.13 पर खुली, जो पिछले बंद के मुकाबले 21 पैसे की गिरावट को दर्शाता है। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 72.92 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत बढ़कर 90.75 पर आ गया।