-कलिनन का स्केल मॉडल जबरदस्त सुर्खियों में
नई दिल्ली। लग्जरी कार कंपनी रोल्स रॉयस एक महंगी खिलौना कार (स्केल मॉडल) लेकर आई है। यह रोल्स रॉयस कलिनन का स्केल मॉडल है, जो जबरदस्त सुर्खियों में है। इसकी कीमत नई इनोवा क्रिस्टा से भी ज्यादा है। रोल्स रॉयस कलिनन स्केल माडल को कंपनी ने खुद बनाया है, जिसकी लागत 36 हजार डॉलर, यानी करीब 28 लाख रुपये है। आइए आपको इस गजब की खिलौना कार के बारे में बताते हैं। रॉल्स रॉयस की खिलौना कार की इतनी ज्यादा कीमत होने की कई वजह हैं। कंपनी की सभी कारों की तरह इस खिलौना कार को भी ऑर्डर के आधार पर बनाया जाता है। रॉल्स रॉयस कारों की तरह इसे बनाने में भी काफी सावधानी बरती जाती है। खास बात यह है कि इस खिलौना कार को ग्राहक की पसंद के अनुसार कस्टमाइज्ड करने का भी ऑप्शन है। रोल्स रॉयस कलिनन का यह स्केल मॉडल बिल्कुल ऑरिजिनल कलिनन एसयूवी की तरह दिखता है। इंटीरियर में बेहतरीन क्वॉलिटी मेनटेन की गई है। इस खिलौना कार के सभी दरवाजे खोले जा सकते हैं। इसके बाहर और अंदर दी गई एलईडी लाइट्स को रिमोट के माध्यम से ऑपरेट किया जा सकता है। रॉल्स रॉयस की इस खिलौना कार में 1 हजार से ज्यादा पार्ट्स हैं। एक खिलौना कार को बनाने में करीब 450 घंटे का समय लगता है, जो असली कलिनन एसयूवी को बनाने में लगने वाले समय का लगभग दोगुना है। रॉल्स रॉयस ने कुछ साल पहले कलिनन एसयूवी लॉन्च की थी। कलिनन भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे महंगी एसयूवी में से एक है। इसकी कीमत लगभग 6.95 करोड़ है। इस खिलौना कार को हाथ से पेंट, पॉलिश और पिनस्ट्रिप्ड किया गया है। जिस तरह बाहर से यह ऑरिजिनल मॉडल जैसी दिखती है, वैसे ही इसका इंटीरियर भी कलिनन एसयूवी की तरह है।