महासमुंद। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में 02 जून मंगलवार को दोपहर 12ः00 बजे से वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व अधिकारियों की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर गोयल द्वारा राजस्व अधिकारीवार किए गए कार्यों की समीक्षा एवं प्रकरण तथा कार्यों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा बैठक हेतु विभिन्न एजेण्डा शामिल हैै। इसके तहत् राजस्व प्रकरणों की समीक्षा भ-अर्जन के लंबित प्रकरणों का निराकरण एवं मुआवजा भुगतान आॅन.लाईन पंजीयन पर नामांतरण की जानकारी एवं आॅन.लाईन ई.कोर्ट में दर्ज शेष एवं निराकृत प्रकरणों की स्थिति डायवर्सन पर्यावरण उपकर एवं अधोसंरचना विकास कर आर.आर.सी की वसूली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति लोक सेवा गारंटी योजना के अंतर्गत आवेदनों का निराकरणए आर.बी.सी. 6.4 के प्रकरणों डिजिटल हस्ताक्षरित खसरों के सत्यापना की प्रगति 7 हजार 500 वर्ग फूट तक शासकीय भूमि को फ्री होल्ड करना नये आबादी पट्टों का वितरण स्लम पट्टों का नवीनीकरण एवं नियमितीकरण व नवीन स्लम पट्टों का वितरण कोविड.19 क्वारेंटाईन सेंटरों का सेक्टर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण बाढ़ आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के साथ अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।