अनंत अंबानी की शादी के बाद रिलायंस की पहली AGM, 35 लाख शेयरहोल्डर्स को मिलेगा तोहफा!
Updated on
27-08-2024 05:48 PM
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की गुरुवार को बहुप्रतीक्षित वार्षिक आम बैठक (AGM) होने जा रही है। यह कंपनी की 47वीं एजीएम है। इसमें आरआईएल के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी कंपनी के 35 लाख शेयरधारकों को संबोधित भी करेंगे। इस कैलेंडर वर्ष में अब तक रिलायंस के शेयरों ने लगभग 17% रिटर्न देकर सेंसेक्स और निफ्टी को पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान रिलायंस 20 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी बनी है। हाल में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हुई है। इस एजीएम को लेकर कंपनी के निवेशकों को काफी उम्मीदें हैं।
हाल में रिलायंस जियो ने टैरिफ में बढ़ोतरी की है और 5जी रोलआउट के पूरा होने के साथ उसके मॉनिटाइजेशन पर ध्यान केंद्रित कर दिया है। इसे रिलायंस के लिए ग्रोथ का नया इंजन माना जा रहा है। निवेशकों को उम्मीद है कि कंपनी के दो अन्य बिजनस एनर्जी और रिटेल भी जल्द कंपनी को नई ऊंचाई पर ले जाने की तैयारी में हैं। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन के विश्लेषक राहुल मल्होत्रा ने कहा कि रिलायंस ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही है। हमें उम्मीद है कि अगले 2 साल कंपनी की इनकम में बढ़ोतरी टेलिकॉम और रिटेल बिजनस से होगी, जबकि O2C में लाभ वृद्धि के साथ कंसोलिडेशन देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 तक EPS में 20% CAGR की वृद्धि होगी। बर्नस्टीन ने एजीएम से ठीक पहले रिलायंस के शेयर को आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,440 रुपये कर दिया है। मॉर्गन स्टेनली ने भी इसे 3,416 रुपये रखा है। माना जा रहा है कि अंबानी इस एजीएम में कुछ अहम घोषणाएं कर सकते हैं। इनमें रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल की लिस्टिंग, एनर्जी बिजनस, 5जी मॉनिटाइजेशन और उत्तराधिकार का मामला शामिल है। जानिए क्या-क्या घोषणा कर सकते हैं अंबानी...
रिलायंस जियो, रिलायंस रिटेल का IPO/लिस्टिंग
साल 2019 की एजीएम में अंबानी ने कंपनी के रिटेल और जियो बिजनस की चर्चा करते हुए कहा था कि दोनों कंपनियों अगले 5 साल के भीतर लिस्टिंग की ओर बढ़ेंगी। तब से, हर साल एनालिस्ट कंपनी के रिटेल और डिजिटल बिजनस की लिस्टिंग के लिए संभावित समयसीमा की उम्मीद कर रहे हैं। जेफरीज के विश्लेषकों को उम्मीद है कि जियो अगले साल लगभग 112 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर लिस्ट हो सकती है। निवेशकों की नजर O2C बिजनस में संभावित रणनीतिक हिस्सेदारी बिक्री पर भी रहेगी।
नई ऊर्जा की योजना
रिलायंस जामनगर में एक मेगा ग्रीन एनर्जी कॉम्प्लेक्स विकसित कर रही है। इसमें सोलर पीवी, एनर्जी स्टोरेशन, इलेक्ट्रोलाइजर, फ्यूल सेल और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए गीगा फैक्टरियां बनाने की योजना है। हालांकि पहले तीन वर्षों में $10 अरब के निवेश की योजना धीमी गति से आगे बढ़ रही है। अब तक केवल कुल $2 अरब का ही निवेश हो पाया है। जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि निवेशक न्यू एनर्जी बिजनस में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर अपडेट की उम्मीद कर रहे हैं। इसमें प्रोजेक्ट की कमीशनिंग और इन प्रोजेक्ट से होने वाली संभावित कमाई शामिल है।
5G मॉनिटाइजेशन और उत्तराधिकार
जियो ने हाल ही में टैरिफ में बढ़ोतरी की है जो मॉनिटाइजेशन की दिशा में अपनी रणनीति में बदलाव का संकेत है। निवेशक 5G मॉनिटाइजेशन योजनाओं के बारे में अपडेट पर भी नजर रखेंगे। 2022 में मुकेश अंबानी ने ईशा अंबानी को रिटेल, आकाश को जियो और अनंत को एनर्जी बिजनस की कमान सौंपने के साथ अपने उत्तराधिकार की रूपरेखा का खुलासा किया था। पिछले साल की एजीएम में मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि वह अगले 5 साल के लिए कंपनी के सीएमडी का पद बरकरार रखेंगे। निवेशक उनकी उत्तराधिकार योजनाओं और नेतृत्व परिवर्तन के बारे में किसी भी आगे के अपडेट पर नजर रखेंगे।
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम देश-दुनिया के अमीरों में शुमार है। इनकी गिनती दुनिया के टॉप 20 अमीरों में होती है। इनके ग्रुप की कई कंपनियां अच्छा प्रदर्शन…
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वे कुछ शर्तों के साथ 42 दिन की स्पेशल छुट्टी ले सकते हैं। नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) ने कहा है…
नई दिल्ली: बैंकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे ईएमआई पर आधारित सभी तरह के पर्सनल लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर दें। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह बात…
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…