नई दिल्ली । स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी का नया फोन रेडमी नोट 9टी 5जी के पफीचर्स लांच से पहले ही लीक हो गए हैं। यह स्मार्टफोन 8 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन के फीचर को एमेजॉन जर्मनी की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्मार्टफोन ब्लैक और वॉयलेट कलर ऑप्शन के साथ आएगा। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में पंच-होल डिस्प्ले मिलेगी।
इस फोन में गोल आकार में तीन कैमरे भी मिल सकते हैं, जिसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इसके अलावा रियर पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा हो सकता है। कंपनी ने इससे पहले दिसंबर में रेडमी 9 पॉवर को लॉन्च किया है। बता दें इस फोन की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। इस फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिलता है। आपको बता दें रेडमी नोट 9टी 5जी स्मार्टफोन में कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसको प्रीमियम रेंज में मार्केट में उतार सकती है।