नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी ने र्स्माटफोन रियलमी वी 15 को चीन में एक प्रीमियम मिड-रेंज के तौर पर लॉन्च किया गया है। अब रियलमी इस फोन को भारत लाने की तैयारी कर रही है। इस फोन में 5जी सपॉर्ट, 50वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट और एमोलेड डिस्प्ले जैसी खूबियां हैं। हैंडसेट को बीआईएस (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) पर मॉडल नंबर आरएमएक्स 3092 के साथ देखा गया है।
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने रियलमी वी15 की बीआईएस लिस्टिंग को सबसे पहले सार्वजनिक किया। हालांकि, अभी फोन की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो रियलमी वी15 में 6.4 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू चिपसेट है। फोन में 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर चलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई,ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। कैमरे की बात करें तो रियलमी वी15 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 50वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4310एमएएच बैटरी दी गई है।
रियलमी वी15 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को चीन में 1,499 युआन (करीब 17,000 रुपये) जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,999 युआन (करीब 22,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है। बता दें कि रियलमी क्यू2, रियलमी एक्स7 और रियलमी 8 सीरीज भी देश में लॉन्च होनी है। देश में लॉन्च होने वाले रियलमी फोन्स की लिस्टिंग में अब रियलमी वी15 भी शामिल हो गया है।