नई दिल्ली । स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी रियलमी एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसका मॉडल नंबर आरएमएक्स3121 है। टेना सर्टिफिकेशन साइट की लिस्टिंग से हैंडसेट के संभावित डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच बैटरी हो सकती है। फोन के ऑफिशल मार्केटिंग नाम की जानकारी अभी नहीं है लेकिन कुछ ऑनलाइन रिपोर्ट्स में इसे रियलमी वी13 नाम दिया गया है।
टेना पर दिखे मॉडल नंबर आरएमएक्स3121 वाले कथित रियलमी फोन के बारे में सबसे पहले माई फीक्सगाइड ने जानकारी को सार्वजनिक किया। टीना पर दिखीं तस्वीरों से रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की जानकारी मिली है। फोन में आगे की तरफ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच और चारों तरफ पतले बेज़ल दिए गए हैं। हैंडसेट में बांयी तरफ वॉल्यूम रॉकर जबकि दांयी तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो कि पावर बटन में ही इंटिग्रेटेड है। फोन को ग्लॉसी ब्लू फिनिश के साथ पेश किया जा सकता है। रियलमी आरएमएक्स3121 (रियलमी वी13) में 6.52 इंच एलसीडी डिस्प्ले और 5जी सपॉर्ट मिलने की उम्मीद है। फोन के प्रोसेसर के बारे में अभी जानकारी नहीं है। लेकिन इसमें 5000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। फोन के ऐंड्रॉयड 11 सॉफ्टवेयर पर चलने का खुलासा हुआ है। आने वाले दिनों में फोन को लेकर और जानकारी सामने आ सकती है लेकिन टीना लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि रियलमी इस साल बजट फोन पर काम कर सकती है।
टीना लिस्टिंग के मुताबिक, हैंडसेट का डाइमेंशन 163.9x75.7x8.4 मिलीमीटर होगा। स्मार्टफोन में ब्लूटूथ और जीपीएस सपॉर्ट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा बाकी स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि रियलमी आरएमएक्स3121 मॉडल को ऑफिशली क्या नाम दिया जाएगा। और कंपनी ने इस तरह के स्पेसिफिकेशन्स वाले किसी अपकमिंग फोन को लेकर कोई जानकारी अभी नहीं दी है।