मुम्बई। बल्लेबाज सुरेश रैना खराब फार्म के कारण पिछले दो साल से टीम इंडिया से बाहर हैं पर उनका इरादा एक बार फिर टीम में वापसी करना है। रैना का मानना है कि अभी उनमें काफी क्रिकेट बचा हुआ है। लॉकडाउन के दौरान आजकल सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिये एकदूसरे से बात कर रहे हैं। इसी दौरान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर रैना ने कहा, ‘मैं अपने आप में सुधार कर रहा था। घुटने में चोट के बाद मैं फिटनेस हासिल करने में लगा था और इस प्रक्रिया में मैंने ‘यो-यो’ टेस्ट भी पास कर लिया है। टीम इंडिया में वापसी के लिए मैं काफी कठिन प्रयास कर रहा हूं। कठिन समय में बड़े खिलाड़ियों ने हमेशा मेरा समर्थन किया। मुझे भी लगता है कि अभी मुझमें काफी क्रिकेट बाकी है।’
वहीं रोहित का भी मानना है कि रैना को भारतीय टीम में होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा इस बारे मे बात करते हैं कि रैना को टीम में होना चाहिए पर चयन हमारे हाथ में नहीं है और हम सिर्फ लगातार प्रयास कर सकते हैं।’
वहीं इस दौरान रैना और रोहित ने अपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी और उसके साथ काम करने के अनुभव के बारे में भी बात की। रैना चेन्नै सुपर किंग्स और रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं।
रैना ने कहा कि आईपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स की कामयाबी का कारण खिलाड़ियों पर भरोसा जताना है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोचिंग स्टाफ में काफी समय से बदलाव नहीं हुआ है। ये दोनो ही अपने कोर खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा करते हैं। वहीं रोहित ने भी चेन्नै टीम की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी टीम के खिलाफ खेलते हुए आपको काफी प्रतिस्पर्धी होना पड़ता है।