नई दिल्ली। क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान की सराहना करते हुए कहा कि एक समय उनकी तुलना पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर वसीम अकरम से होती थी। रैना ने एक शो के दौरान कहा कि घुंघराले बाल और गेंदबाजी स्टाइल को देखकर उनकी तुलना अकरम से हई थी।
रैना ने साथ ही कहा कि इरफान गेंदबाजी स्टाइल और घुंघराले बालों के कारण अकरम की तरह नजर आते थे। साथ ही कहा कि जब मैं भारतीय टीम में आया, तब तक इरफान एक बड़ा नाम बन चुके थे।' उन्होंने कहा, 'हर कोई उनकी तुलना अकरम से करता था। लंबे और घुंघराले बालों की वजह से इरफान एक शैंपू के ब्रांड एंबैसडर लगते थे। मुझे 2005 में टीम इंडिया में अवसर मिला थे।' वहीं दिसंबर 2003 में अंतरराष्ट्रीयक्रिकेट में डेब्यू करने वाले इरफान पठान ने अपने करियर में 120 वनडे, 29 टेस्ट और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 100, एकदिवसीय में 173 और टी20 में कुल 28 विकेट लिए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण आजकल क्रिकेटर घरों में बैठकर ही सोशल मीडिया के जरिये गुजरे पलों को प्रशंसकों के साथ साझा कर रहे हैं। उसी दौरान रैना ने यह बात कही।