राजधानी में डेढ दर्जन लोगों के ठिकानों पर छापे

Updated on 21-08-2020 06:59 PM

भोपाल । राजधानी में करीब डेढ़ दर्जन लोगों के यहां कल आयकर विभाग ने छापे मारे गए। आयकर विभाग ने 250 लोगों की टीम को कोविड हेल्थ वर्कर बनाकर कार्रवाई की। जिन लोगों के यहां आयकर विभाग ने छापे मारे उनमें बहुचर्चित व्यापमं फर्जीवाड़े में संदिग्ध भूमिका वाले बिल्डर राघवेंद्र सिंह तोमर व चूड़ी व्यापारी पीयूष गुप्ता तथा उनसे जुड़े लोग शामिल है। दोनों व्यवसायी और उनके सहयोगियों के यहां करीब 100 से ज्यादा संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं तथा एक करोड़ रुपये नकद राशि भी मिली है। तोमर के जीजा आइपीएस अफसर हैं और पिता भी पुलिस से सेवानिवृत्त हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग के करीब 140 अधिकारियों और कर्मचारियों ने लगभग 110 पुलिसकर्मियों को साथ लेकर गुरुवार को सुबह फैथ बिल्डर के राघवेंद्र सिंह तोमर और चूड़ी व्यापारी व एए एंड एए एंड कंपनी के मालिक पीयूष गुप्ता के यहां कार्रवाई शुरू की। इनसे जुड़े महेंद्र गोधा, नसीमुद्दीन फारुकी, विपिन जैन, पूनम गुप्ता, समरीन खान सहित कुछ अन्य लोगों के यहां भी आयकर छापे मारे गए। आयकर की टीमों ने भोपाल के अलावा सीहोर में भी इनके ठिकानों पर कार्रवाई की। सूत्र के मुताबिक आयकर की टीमों को राघवेंद्र सिंह और पीयूष गुप्ता के यहां से पांच बैंक लॉकर का रिकॉर्ड भी मिला है, जिन्हें अभी खोला नहीं गया है। इनके यहां अलग-अलग जगह से करीब एक करोड़ रुपये की नकदी भी मिली है, जिसके रिकॉर्ड की जांच की जा रही है कि वह सही है या गलत ढंग से कमाई गई राशि है। सूत्रों ने बताया कि राघवेंद्र सिंह तोमर के रातीबड़ क्षेत्र में दो क्रिकेट ग्राउंड हैं, जिनमें कई नामी क्रिकेटर भी मेहमान के रूप में आ चुके हैं। राघवेंद्र और पीयूष गुप्ता की अन्य संपत्ति में हाउसिंग प्रोजेक्ट, कई अपार्टमेंट, सैकड़ों एकड़ जमीनें, होटलों के दस्तावेज भी आयकर टीमों को मिले हैं, जिनकी वैधता के बारे में जांच की जा रही है। आयकर की टीम द्वारा इन लोगों के 2013 के बाद से अर्जित संपत्ति के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। विभाग के अधिकारी इस बारे में कोई अधिकृत बयान नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है कि फिलहाल प्रारंभिक कार्रवाई है। छानबीन के बाद ही ब्योरा दिया जाएगा।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 January 2025
प्रदेश के 21 जिलों के 87 ब्लॉक्स में मंगलवार से चलते फिरते अस्पताल की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को सीएम हाउस स्थित समत्व…
 07 January 2025
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश की बैठक सोमवार को विधायक विश्रामगृह खंड-2 में आयोजित की गई। जिसमें 9 फरवरी को भोपाल संभाग का अधिवेशन आयोजित करने का…
 07 January 2025
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने स्थाई कर्मचारियों को नियमित करने सहित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कुलगुरु प्रो. राजेंद्र त्रिपाठी को सौंपा। प्रो. त्रिपाठी ने मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक…
 07 January 2025
मध्यप्रदेश की समृद्ध संस्कृति और पर्यटन स्थलों की झलक अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में देखने को मिलेगी। आर्ट ऑफ लिविंग के बेंगलुरु मुख्य आश्रम में 9 से 12 जनवरी…
 07 January 2025
मप्र में पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है। पिछले साल 2024 में प्रदेश में 13 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे। इसमें रिकॉर्ड 7.25 करोड़ से ज्यादा लोग सिर्फ उज्जैन पहुंचे।…
 07 January 2025
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की देश में क्या रैंकिंग है? सीएम ने जब मंच से ये सवाल पूछा तो प्रमुख सचिव हेल्थ संदीप यादव और एमडी नेशनल हेल्थ मिशन डॉ.…
 07 January 2025
पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस संगठन से नाराजगी जताई है। उन्होंने भरी मीटिंग में कहा कि मुझसे कुछ पूछा नहीं जाता। मीटिंग की सूचना भी नहीं दी जाती। कमलाथ…
 07 January 2025
श्रीमान मैं निर्दोष हूं...बिल्डर नीतेश ठाकुर ने हम पर झूठी एफआईआर दर्ज कराई है। होशंगाबाद रोड पर एक कीमती जमीन का सौदा किया था। नीतेश हमारा पार्टनर है। इस सौदे…