नई दिल्ली: हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने आइसक्रीम बिजनस के पुनर्गठन की संभावनाओं का आकलन करने के लिए स्वतंत्र निदेशकों की एक समिति गठित की है। माना जा रहा है कि कंपनी इस बिजनस को बेच सकती है। कई कंपनियों ने उसके आइसक्रीम बिजनस को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। हिंदुस्तान यूनिलीवर के पोर्टफोलियो में क्वालिटी वॉल्स, कॉर्नेटो और मैग्नम जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। कंपनी के आइसक्रीम बिजनस को खरीदने के लिए आरजे कॉर्प, एमएमजी ग्रुप और नेस्ले ने दिलचस्पी दिखाई है। हिंदुस्तान यूनिलीवर की सालाना ₹60,000 करोड़ की बिक्री में आइसक्रीम बिजनस की हिस्सेदारी करीब 3% है। कंपनी ने हाल में बताया कि वह आइसक्रीम बिजनस की समीक्षा के लिए एक स्वतंत्र समिति का गठन कर रही है। यह समिति को रिस्ट्रक्चरिंग पर काम करने को कहा है।
आरजे कॉर्प क्विक सर्विस चेन केएफसी और पिज्जा हट ऑपरेट करने के साथ ही पेप्सिको के लिए बॉटलिंग का काम संभालती है। एमएमजी ग्रुप उत्तर और पूर्वी भारत में मैकडॉनल्ड्स चलाता है और सात ही कोका-कोला के लिए एक फ्रैंचाइजी बॉटलर भी है। एक सूत्र ने कहा कि प्रत्येक संभावित दावेदार का आइसक्रीम बिजनस के साथ सीधा तालमेल है। यह बातचीत बिजनस की वैल्यूएशन पर निर्भर करेगी। HUL और नेस्ले इंडिया ने ईमेल का जवाब नहीं दिया जबकि रवि जयपुरिया के आरजे कॉर्प और एमएमजी ग्रुप के अधिकारियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
कौन-कौन है होड़ में
आरजे कॉर्प पहले से ही क्रीम बेल आइसक्रीम बेचता है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार क्रीम बेल की 25 राज्यों में उपस्थिति है। 800 वितरकों और 11,000 पुश कार्ट के साथ यह भारत के शीर्ष पांच आइसक्रीम ब्रांडों में शामिल है। हालांकि पेप्सिको की बॉटलिंग और क्विक-सर्विस चेन KFC, पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी बिजनस की तुलना में कंपनी का यह बिजनस काफी छोटा है।
दुनिया की सबसे बड़ी पैकेज्ड फूड मेकर कंपनी नेस्ले की भारतीय यूनिट भी एचयूएल के आइसक्रीम बिजनस को खरीदने की होड़ में है। नेस्ले इंडिया के एमडी सुरेश नारायणन का कहना है कि कंपनी ऐसे अधिग्रहणों के लिए खुली है जो उसके बिजनस के अनुरूप हो। भारत में नेस्ले ने एक दशक पहले ग्लोबल आइसक्रीम ब्रांड Movenpick को बेचा था लेकिन सुस्त मांग के कारण उसने इसे छोड़ दिया था। MMG ग्रुप के पास कोल्ड चेन और फ्रोजन डेसर्ट दोनों में बैक-एंड तालमेल है। यह अपने 200 से अधिक मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां में फ्रोजन डेसर्ट बेचती है।
सबसे बड़ी आइसक्रीम मेकर
HUL की पैरेंट कंपनी यूनिलीवर दुनिया की सबसे बड़ी आइसक्रीम निर्माता है। इसमें बेन एंड जेरी और मैग्नम जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। कंपना का आइसक्रीम बिजनस ₹7.9 अरब का है जो उसके कुल रेवेन्यू में 16% है। वजीर एडवाइजर्स के अनुसार भारतीय आइसक्रीम बाजार वित्त वर्ष 2025 तक 5 बिलियन डॉलर को पार कर जाने की उम्मीद है जबकि 2023 में यह 3.4 बिलियन डॉलर का था।