मुंबई । एफएमसीजी कंपनी रेकिट बेंकिजर के ब्रांड डेटॉल ने सिनेमाघर श्रृंखला पीवीआर सिनेमा के साथ सुरक्षित तरीके से फिल्म प्रदर्शन में मदद के लिए समझौता किया है। रेकिट बेंकिजर ने कहा कि जब सिनेमाघर खुल जाएंगे,तब सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार वह पीवीआर के सिनेमाघरों में लोगों को सुरक्षित तरीके से फिल्म दिखाने में कंपनी की मदद करेगी। यह साझेदारी सिनेमाघरों में आने वाले दर्शकों के लिए साफ-सफाई से जुड़े प्रोटोकॉल विकसित करने, सिनेमाघर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने की रूपरेखा विकसित करने में मदद करेगी। पीवीआर सिनेमा देश के 70 शहरों में 175 सिनेमाघरों का परिचालन करती है। पीवीआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौतम दत्ता ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने अपने अधिकारियों और दुनिया की प्रमुख सिनेमा कंपनियों के साथ भविष्य में सुरक्षित तरीके से फिल्म प्रदर्शन के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श किया है। हम ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने वाले है।