विदेशी हो गया Pureit! जानिए किसने खरीदा बिजनस और कितने में हुई डील
Updated on
16-07-2024 02:51 PM
नई दिल्ली: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने अपना वॉटर प्यूरीफायर बिजनेस Pureit अमेरिका की कंपनी एओ स्मिथ (AO Smith) को बेच दिया है। यह डील 601 करोड़ रुपये में हुई है। एचयूएल अब अपने मुख्य बिजनस पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है। कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। एचयूएल ने 2004 में चेन्नई में सबसे पहले Pureit लॉन्च किया था। इसके बाद 2008 में इसे पूरे देश में लॉन्च किया गया था। यह बिजनस कंपनी के होम केयर बिजनेस के तहत आता है। Pureit भारत के साथ-साथ श्रीलंका, बांग्लादेश, वियतनाम और मेक्सिको में कई तरह के वाटर प्यूरीफायर बेचती है।