700 से ज्यादा कारें
इस परिवार के पास 700 से ज्यादा कारें हैं। इसमें दुनिया की सबसे बड़ी एसयूवी और जीप शामिल हैं। राष्ट्रपति के भाई शेख मंसूर बिन जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के पास पांच बुगाटी वेरॉन, एक फेरारी 599XX, एक मैकलारेन MC12, एक मर्सिडीज-बेंज CLK GTR और एक लेम्बोर्गिनी रेवेन्टन जैसी लग्जरी कार हैं।