नई दिल्ली । विदेशी बाजारों में मंदी के चलते दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बीते सप्ताह निर्यात मांग की वजह से मूंगफली तेल-तिलहन के भाव में सुधार हुआ। वहीं अन्य सभी सभी तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट आई। बाजार सूत्रों ने कहा कि मूंगफली की निर्यात मांग की वजह से मूंगफली तेल-तिलहन कीमतों में सुधार आया। जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में भी मंदी का रुख रहा। यहां पिछले सप्ताह सोयाबीन डीगम का भाव 1,135 डॉलर प्रति टन था जबकि अब हाजिर कारोबार में जनवरी शिपमेंट का भाव घटकर 1,065 डॉलर और फरवरी शिपमेंट का भाव 1,035 डॉलर प्रति टन रह गया है। विदेशी बाजारों में सोयाबीन दाना के भाव आठ प्रतिशत टूटे हैं लेकिन स्थानीय कारोबार पर इसका कोई खास असर नहीं दिखा। जबकि विदेशी बाजारों में सोयाबीन तेल और खली की कीमतें भी कमजोर रही, जिसका असर यहां तेलों की कीमतों पर दिखाई दिया। पिछले सप्ताह मलेशिया में सीपीओ का बाजार टूटा और मांग कमजोर हुई है जिसकी वजह से वहां सीपीओ में गिरावट आई है। इस बात का सीधा असर स्थानीय बाजार में सीपीओ, पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला तेल कीमतों पर दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि कारोबारी कम दाम मिलने की वजह से मंडियों में सोयाबीन की कम उपज ला रहे हैं। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की मंडियों में ज्यादातर दागी माल आ रहा है। दूसरी ओर सोयाबीन तेल कीमतों के सस्ता होने से सरसों की मांग प्रभावित हुई है।
उन्होंने कहा की खुदरा बाजार में सरसों लगभग 125 रुपये किलो बिक रहा है जबकि सोयाबीन का भाव 115 रुपए किलो के लगभग है। इस स्थिति की वजह से सरसों की मांग प्रभावित हुई है। बताया जा रहा है कि सरकार अपनी बजट घोषणाओं में देश में तिलहन उत्पादन बढ़ाने के संबंध में कोई पुख्ता उपाय करेगी। विदेशों में तेल-तिलहनों के दाम औंधे मुंह गिरने से स्थानीय कारोबार में असर हुआ। सोयाबीन दाना और लूज के भाव पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 125-125 रुपउ की हानि के साथ क्रमश: 4,550-4,600 रुपए और 4,450-4,485 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। विदेशों में सोयाबीन तेल और खली की कीमतों में गिरावट का असर भी यहां सोयाबीन तेलों की कीमतों पर दिखा। सोयाबीन दिल्ली, इंदौर और डीगम के भाव क्रमश: 650 रुपए, 900 रुपए और 450 रुपए की हानि दर्शाते समीक्षाधीन सप्ताहांत में क्रमश: 11,550 रुपए, 11,050 रुपए और 10,450 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। सरसों दाना 50 रुपए टूटकर 6,025-6,075 रुपए क्विन्टल और सरसों दादरी तेल 50 रुपए टूटकर 12,150 रुपए क्विन्टल पर बंद हुआ। सरसों पक्की और कच्ची घानी तेल की कीमतें भी 10-10 रुपए की हानि दर्शाती क्रमश: 1,850-2,000 रुपए और 1,980-2,095 रुपए प्रति टिन पर बंद हुईं। मूंगफली दाना सप्ताहांत में 30 रुपए सुधरकर 5,490-5,555 रुपए क्विन्टल और मूंगफली गुजरात तेल का भाव 50 रुपए सुधरकर 13,750 रुपए क्विन्टल पर पहुंच गया। मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड की कीमत में भी पिछले सप्ताह के मुकाबले समीक्षाधीन सप्ताहांत में 10 रुपए प्रति टिन का सुधार आया। मलेशिया एक्सचेंज के टूटने और वैश्विक मांग कमजोर होने से कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव 300 रुपए टूटकर 9,200 रुपए, रिफाइंड पामोलिन दिल्ली का भाव 300 रुपए टूटकर 10,700 रुपए और पामोलीन कांडला (बीना जीएसटी) 200 रुपए घटकर 9,900 रुपए क्विंटल रह गया। समीक्षाधीन सप्ताहांत में बिनौला तेल भी 400 रुपए घटकर (9,900 रुपये क्विंटल रह गया।