-इस एसयूवी में मिलेंगे नए फीचर
नई दिल्ली। किआ मोटर्स कंपनी जल्द किआ सेल्टॉस को अपडेट करने की तैयारी में है। पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुई सेल्टॉस एसयूवी इंडियन मार्केट में जबरदस्त पॉप्युलर है। हाल ही में इंटरनेट पर लीक हुए डॉक्युमेंट से इसका खुलासा हुआ है। लीक डॉक्युमेंट के अनुसार 2020 किआ सेल्टॉस में ज्यादातर अपडेट इसकी फीचर लिस्ट में देखने को मिलेंगे। अपडेटेड सेल्टॉस की कीमत में भी कुछ इजाफा हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी ऑफिशली इसके बारे में घोषणा नहीं की है। लीक डॉक्युमेंट के अनुसार, अब सेल्टॉस के एचटीई वेरियंट से फ्रंट व रियर यूएसबी चार्जिंग और इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल फीचर मिलेंगे। इसका मतलब अब ये फीचर्स सेल्टॉस के सभी वेरियंट में स्टैंडर्ड होंगे। दूसरी ओर, एचटीएक्स+ वेरियंट में लेदर फिनिश गियर नॉब, डायनैमिक पैटर्न के साथ ग्लॉस ब्लैक डैशबोर्ड, ड्यूल मफलर डिजाइन और की-एफओबी के इस्तेमाल से रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर शामिल किए गए हैं। अपडेटेड किआ सेल्टॉस के एचटीएक्स और एचटीएक्स+ वेरियंट में किआ के लोगो के साथ मेटल स्कफ प्लेट मिलेगा। एचटीएक्स, एचटीएक्स+ जीटीएक्स और जीटीएक्स+ वेरियंट में एसी कंट्रोल पैनल और ग्रैब हैंडल पर मेटल गार्निश देखने को मिलेगी। एचटीएक्स और जीटीएक्स वेरियंट्स में इलेक्ट्रिक सनरूफ और एलईडी रूम लैंप भी शामिल किए गए हैं। किआ मोटर्स अपनी इस पॉप्युलर एसयूवी में नए एआई वॉयस कमांड फीचर्स भी पेश करेगी, जिसमें 'हेलो किआ' वेक अप कमांड, क्रिकेट स्कोर सर्च और इंडियन हॉलिडे इंफो सर्च आदि शामिल हैं।किआ सेल्टॉस के अपडेटेड मॉडल में मकैनिकली कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। एसयूवी में अभी की तरह 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन होंगे। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी है। वहीं, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 7-स्पीड डीसीटी यूनिट से लैस है। कंपनी एचटीएक्स+ और जीटीएक्स+ वेरियंट्स पर ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर स्कीम भी पेश करेगी। इसके अलावा जीटीएक्स+ वेरियंट में रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक इंटीरियर कलर स्कीम मिलेगी।