नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकल्स एंड स्कूटर्स इंडिया जल्द बीएस6 कम्प्लायंट होंडा ग्राजिया लाने की तैयारी में है। कंपनी ने बीएस6 कम्प्लायंट होंडा ग्राजिया 125 स्कूटर का टीजर जारी किया है। अप्रैल में बीएस6 लागू होने के बाद होंडा ने इस स्कूटर को वेबसाइट से हटा दिया था। अब कंपनी नए अवतार में ला रही है। बीएस6 कम्प्लायंट होंडा ग्राजिया अपडेटेड इंजन, नए लुक और ज्यादा फीचर्स के साथ बाजार में आएगी। टीजर से साफ हुआ है कि होंडा ने बीएस6 ग्राजिया स्कूटर की डिजाइन में बदलाव किए हैं, जो इस ज्यादा शार्प लुक देते हैं। स्कूटर की एलईडी हेडलाइट यूनिट स्लीक दिख रही है। फ्रंट ऐप्रन पर कंपनी के डिओ स्कूटर की तरह इसपर भी एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। शार्प लाइन और एज के साथ हैंडलबार काउल को भी थोड़ा नया रूप दिया गया है। साइड के बॉडी पैनल्स शार्प दिखते हैं और स्कूटर के टेल सेक्शन और ब्रेक-लाइट असेंबली की डिजाइन में भी बदलाव हुए हैं। बीएस6 होंडा ग्राजिया में एक बड़ा बदलाव इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देखने को मिलेगा। अपडेटेड स्कूटर में नया ट्विन-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। ऊपर वाले बड़े डिस्प्ले में स्पीडोमीटर और टैकोमीटर हैं, जबकि नीचे वाली दूसरी स्क्रीन में क्लॉक, फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर जैसी जानकारी मिलेगी।
बीएस6 ग्राजिया में बीएस6 एक्टिवा 125 वाला इंजन मिलेगा। 124 सीसी का यह इंजन 6500 आरपीएम पर 8.1एचपी की पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है। होंडा के अन्य बीएस6 स्कूटर की तरह इसमें भी साइलेंट स्टार्ट टेक्नॉलजी और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स होगा। अपडेटेड ग्राजिया को जून के आखिर या जुलाई की शुरुआत में लांच किए जाने की उम्मीद है।