भोपाल । कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देशन पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस साझा पहल में जिला प्रशासन, राष्ट्रीय सेवा योजना, आवाज और यूनिसेफ द्वारा कोरोना जागरूकता के लिए संयुक्त रूप से अभियान में जुड़े हैं।
इस विशेष अभियान के तहत पिपलानी स्थित 40 क्वार्टर, आदर्श नगर, बरखेड़ा पठानी, सीएफआई संस्था तथा महिला बाल विकास के सहयोग से गर्भवती महिलाओं कि गोद भराई का कार्य घर-घर जाकर किया गया। साथ ही सभी महिलाओं को कोरोना संक्रमण से बचाव, सावधानी सहित मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किया गया।
अभियान में विशेष रूप से विभिन्न एरिया में हाथ धुलाई, मास्क लगाने, भौतिक दूरी रखने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, हाथ न मिलाने, फीवर क्लिनिक आदि को लेकर जागरूक लोगों को किया गया। इस अभियान में विशेष रूप से कोरोना समय में बच्चों की सुरक्षा से जुड़े संदेशों के माध्यम से भी जनसामान्य को अवगत कराया जा रहा है। सार्थक लाईट एप और आरोग्य सेतु एप को भी डाउनलोड कराया जा रहा है।