भोपाल। दिनांक 31.01. 2020 को थाना एम.पी. नगर भोपाल में प्रार्थी रज्जा उल्ला पिता हफीज उल्ला उम्र 41 साल निवासी कोहेफिजा ने थाना एम.पी. नगर रिपोर्ट लेख कराया था कि आरोपी मोहित विश्वकर्मा एवं सतीष विश्वकर्मा द्वारा एक अश्विन ऑनलाईन मार्केटिंग कंपनी खोली थी जिसके द्वारा फरियादी से 5 लाख रुपये लेकर 50 हजार रुपये प्रतिमाह ब्याज देने की बात कही थी। बाद आरोपीगणों द्वारा इसी प्रकार अन्य लोगों से भी धोखाधड़ी कर पैसे लिये गये थे। जिस पर अपराध क्रमांक 87/20 धारा 420 भादवि का कायम कर अनुसंधान में लिया गया।
प्रकरण में एक आरोपी मोहित विश्वकर्मा पिता लक्षमण विश्वकर्मा निवासी तुयापानी पोस्ट पिंडरई जिला मंडला से दिनांक 13.02.2020 को गिरफ्तार किया गया था। अन्य आरोपी सतीष विश्वकर्मा, लक्ष्मण विश्वकर्मा उम्र 30 साल निवासी निवासी तुयापानी पोस्ट पिंडरई जिला मंडला घटना दिनांक से फरार था। जिस पर 5 हजार रुपये का ईनाम पुलिस अधीक्षक महोदय दक्षिण भोपाल द्वारा घोषित किया गया था। जिसे आज दिनांक 17.07.2020 को एम.पी. नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय भोपाल के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तारी में उल्लेखनीय भूमिका थाना प्रभारी एम.पी.नगर, निरीक्षक सूर्यकांत अवस्थी, उनि. आर.के. मिश्रा, आर. 1152 सौरभ चौधरी, आर.529 संजय चौरसिया, महिला आरक्षक 4051 रुचि चौबे की रही है।